Aaj Kaisa Rahega Mausam: मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर पूर्वी राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. वहीं, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और धूलभरी आंधियों की संभावना जताई गई है.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
भारी बर्फबारी व बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 19 से 21 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं (50-60 किमी/घंटा, कभी-कभी 70 किमी/घंटा तक) चल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 अप्रैल को बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है.
कई राज्यों में बिगड़ेगा मौसम
आईएमडी के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आज तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश का अनुमान है. 19 व 20 अप्रैल को इन क्षेत्रों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
आंधी और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी बिजली चमकने, तेज़ हवाएं और बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत में तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
लू और धूलभरी आंधी का कहर
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना जताई है, खासकर पश्चिमी राजस्थान में 19 अप्रैल को धूलभरी आंधी चल सकती है. उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है. गुजरात राज्य के कुछ हिस्सों में 20 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल उड़ने वाली हवाएं चल सकती है.