IMD Weather Forecast: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. इसके साथ ही हवा की रफ्तार भी तेज रही, जिससे मौसम सुहाना बना रहा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
हल्की बारिश से तापमान में आई गिरावट
गुरुवार को दिल्ली में सुबह तेज धूप निकली, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते आसमान में बादल छाने लगे. लोधी रोड और मयूर विहार जैसे इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सामान्य से क्रमशः 2 और 0.5 डिग्री कम रहा. आर्द्रता का स्तर 83% से लेकर 39% के बीच रहा.
हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार
दिल्ली में वायु गुणवत्ता की बात करें तो केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार को औसत AQI 169 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. बता दें कि 101 से 200 के बीच AQI को मध्यम माना जाता है, जबकि 201 से ऊपर वायु की गुणवत्ता खराब मानी जाती है.
गुरुग्राम में 14 मई तक बारिश के आसार
वहीं, गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने यहां 14 मई तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को सुबह ठंडी हवाओं और बादलों के कारण मौसम सुहाना रहा, लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से गर्मी थोड़ी बढ़ी. शहर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली-NCR में जारी रहेगा मौसम का बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में नमी बढ़ेगी और हवाओं की दिशा बदलेगी. इसके चलते बारिश की संभावना बनी रहेगी और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह मौसम का बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हो रहा है.