Delhi Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए तेज आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. दिल्ली समेत कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. विशेष रूप से 29 अप्रैल, 2 मई और 3 मई को तेज हवाओं के साथ आंधी और बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. तापमान में भी हल्की गिरावट आने के संकेत मिले हैं. आईएमडी के मुताबिक, अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में मौसम का यह बदला मिजाज कई इलाकों में राहत लेकर आ सकता है.
दिल्ली में आंधी और बूंदाबांदी के आसार
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से ज्यादा रहा. बीते शनिवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 6.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिससे बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. सोमवार को दोपहर तक तेज धूप और बाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे. शाम को हवाओं की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को येलो अलर्ट के साथ तेज आंधी की चेतावनी है, जिसमें हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है.
इसके बाद हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है, जिसके बाद तापमान में भी गिरावट आ सकती है. 30 अप्रैल और 1 मई को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच रह सकता है. 2 और 3 मई को फिर तेज आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी, लू का अलर्ट
वहीं, राजस्थान में मौसम का रूख उल्टा है. यहां तापमान में दो से तीन डिग्री की और वृद्धि की संभावना है. जोधपुर और बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 28 और 29 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का अनुमान है. इसके साथ ही रातें भी गर्म रहने की आशंका है. पूर्वी राजस्थान में भी 29 से 30 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं.
उत्तराखंड में हल्की राहत, यूपी में बदलेगा मौसम
उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच रविवार देर शाम अंधड़ और बूंदाबांदी से राहत मिली. देहरादून समेत मैदानी इलाकों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को भी झोंकेदार हवाओं के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. पर्वतीय इलाकों में फिलहाल मौसम साफ रहने का अनुमान है.
उधर उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट ले रहा है. लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, हरदोई, इटावा समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है. मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री तक लुढ़क गया है. सोमवार से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं, जो 3 मई तक रह सकते हैं.