IMD RED Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले दो घंटों के भीतर 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की चेतावनी दी है.
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह ओले गिरे जिससे सड़कों पर पानी और बर्फ की चादर फैल गई. मौसम विभाग ने बताया कि इस बदले मौसम की वजह पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं हैं, जो उत्तरी भारत के मौसम को प्रभावित कर रही हैं.
उत्तर भारत में छाया बारिश का असर
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है. यूपी के कई शहरों में सुबह तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. 2 मई को भी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी समेत कई शहरों में मौसम सुहावना बना हुआ है.
बिहार में भी अचानक मौसम बदला
बिहार में गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग, पटना के अनुसार राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आई नम हवाएं इस बदलाव का मुख्य कारण हैं.
कई राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की है. ओडिशा के कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
पेड़ गिरने से महिला और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में तेज हवाओं के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। शुक्रवार सुबह 5:26 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक पेड़ गिरने से एक ट्यूबवेल कक्ष की छत ढह गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि खेत में बने इस छोटे से कमरे पर पेड़ गिरने से पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया। हादसे के वक्त कमरे के अंदर ज्योति (26) अपने तीन बच्चों के साथ मौजूद थी। मलबे में दबने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने शवों को निकालकर RTR अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति अजय को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अनुसार शुक्रवार को पेड़ गिरने की कुल 98 कॉल्स प्राप्त हुईं।