IMD Weather Forecast Today: देशभर में अब लगभग मानसून की विदाई होने ही वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में मानसून लगभग खत्म ही हो गया है. IMD ने राजधानी में अगले 3 दिनों के दौरान बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहने वाला है?
दिल्ली-एनसीआर में मौसम
बीते शनिवार से ही राजधानी दिल्ली में धूप खिल रही है और मौसम साफ बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ल-एनसीआर में आने वाले कुछ दिन ऐसे ही रहने वाले है. दिल्ली में अगले हफ्ते 1 या 2 दिन हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है. पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
इन राज्यों में एक्टिव रहेगा मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है. इन राज्यों में भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी ने पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
उत्तर प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने अनुसार, 16 से 18 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. यूपी के कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इससे यूपी के तामपान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. 18 सितंबर के बाद उत्तर प्रदेश में बारिश का बिलकुल भी संकेत नही है.
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, गाजीपुर, आगरा, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, चंदौली, चित्रकूट, वाराणसी, बलिया, एटा, श्रावस्ती, सोमभद्र, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, मैनपुरी और ललितपुर में बारिश हो सकती है. विभाग ने वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, संत रविदास नगर और मऊ के आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.