Today Rain Alert: अप्रैल के अंतिम सप्ताह में देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि उत्तर-पूर्व भारत से लेकर दक्षिण भारत और मध्य भारत तक अलग-अलग मौसम गतिविधियां देखने को मिलेंगी. जहां एक ओर भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में लू और गर्म रातों की स्थिति बनने वाली है.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना
आईएमडी के अनुसार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, लक्षद्वीप, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 24 अप्रैल को आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से, जो 60 किमी तक पहुंच सकती हैं) चलने की संभावना है. वहीं, असम और मेघालय, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, रायलसीमा में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.
भारी वर्षा की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, असम और मेघालय में 25 और 27 अप्रैल को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 24 से 27 अप्रैल तक भारी बारिश, जिसमें 24 तारीख को बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 से 26 अप्रैल तक भारी बारिश हो सकती है.
लू और गर्मी की संभावना
आईएमडी के अनुसार, आज उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कई इलाकों में लू की स्थिति बनी रह सकती है, जिन राज्यों में लू चलने की संभावना है, उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगा तटीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना शामिल है.
गर्म रातों और उमस की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, आज गंगा तटीय पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और ओडिशा में गर्म रात रह सकती है. जबकि गुजरात, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में गर्मी के साथ उमस का अहसास होगा.
हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 24 से 26 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड) में हल्की बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां हो सकती हैं. इसके अलावा, आईएमडी ने 27 अप्रैल को झारखंड में कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है.