IMD Weather Forecast: भारत में फिर एक बार मानसून एक्टिव होता दिखाई दे रहा है, कई राज्यों में पिछले कुछ गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा लेकिन अब जमकर बारिश देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ हाल हिमाचल प्रदेश का भी है, यहां येलो अलर्ट के बीच कई जिलों में भारी बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. हिमाचल के सिरमौर, चम्बा, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना और मंडी में भारी बारिश से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल है. ऐसे में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात बन गए है.
हल्की ठंड का असर
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के बाद तापमान में गिरावट आने से गर्मी का असर कम हुआ है. वहीं अलग-अलग स्थानों पर सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. आपको बता दें, पिछले कई दिनों से हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, गर्मी ने शिमला में अपना तीन दशक का रिकॉर्ड तोड़ा और कांगड़ा के साथ-साथ कई मैदानी हिस्सों में जबरदस्त गर्मी का असर रहा है.
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने 26 सितंबर के दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बादल गरज के साथ आसमानी बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है.
इस दिन करवट लेगा मौसम
आईएमडी के अनुसार, कल यानी 27 सितंबर से बारिश में कमी आ सकती है. 27 से 29 सितंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं 30 सितंबर से हिमाचल का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अक्टूबर के पहले हफ्ते की शुरूआत से पहले हिमाचल से मानसून के विदा होने की संभावना है.
19 फीसदी कम हुई बरसात
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल प्रदेश में 27 जून से मानसून एक्टिव रहा था, लेकिन राज्य में सामान्य से लगभग 19 फीसदी तक बरसात कम हुई है. इसके अलावा, बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन की वजह से जगह-जगह प्रदेशभर में ताबाही देखने को मिली है.