Aaj Ka kaisa Rahega Mausam: मई माह के दूसरे सप्ताह की शुरूआत भी लोगों के लिए गर्मी में राहत भरी रही है और आगामी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में आगामी कुछ दिनों के लिए तेज आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह मौसम संबंधी गतिविधियां खासकर मध्य, उत्तर-पश्चिम, पूर्वी और दक्षिणी भारत के हिस्सों में देखने को मिलेंगी.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
इन राज्यों में तेज तूफान की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और छत्तीसगढ़ में 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ थंडरस्क्वॉल की संभावना जताई गई है. वहीं बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, ओडिशा और यूपी समेत अन्य राज्यों में भी 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इन राज्यों में बिजली के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली गिरने और 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना है. वहीं असम, कर्नाटक, झारखंड, मिजोरम, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुजरात, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड में आगामी दिनों में ओलावृष्टि हो सकती है. खासकर 5 और 6 मई को विदर्भ, पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओले गिरने के आसार हैं.
धूलभरी आंधी और तेज बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 5 मई को धूलभरी आंधी आने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है.
सक्रिय रहेगा मानसून-पूर्व मौसम
आईएमडी के अनुसार, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. केरल और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर मौसम गर्म और उमस भरा बना रह सकता है.
भारी बारिश और बिजली की चेतावनी
IMD के अनुसार, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 5 से 8 मई के बीच भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं पूरे उत्तर-पूर्व भारत में गरज-चमक, बिजली गिरने और 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है.
भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका
आईएमडी के अनुसार, गुजरात, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 5 से 8 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिरने और 60-70 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना है. गुजरात में 7 और 8 मई को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मछुआरों के लिए चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, अरब सागर के उत्तर-पश्चिम भाग, ओमान तट और गुजरात तटवर्ती इलाकों में 45-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो 55 किमी/घंटा तक भी पहुंच सकती हैं. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.