Weather Forecast: मई की शुरूआत के साथ दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों को गर्मी की मार से राहत मिलने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 1 मई 3 तक दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों में बादल छाए रहेंने और हल्की बारिश की आशंका है. राजधानी में अगले 6 दिनों तक मौसम में उलट फेर देखने को मिल सकता है, जिससे लोगों को तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत मिल सकती है.
तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 1 से लेकर 3 मई तक दिल्ली-एनसीआर में गरज चमक, तेज हवाओं और हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. विभाग ने दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, मई के पहले सप्ताह में मौसम ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
4 से 6 मई आंधी और तूफान की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 4 से 6 मई तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान आंधी और बारिश का मौसम भी बना रहने की संभावना है. आईएमडी ने 4 मई से 6 मई तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक, आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई है.
अगले 5 दिन कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 3 मई दौरान दिल्ली में 35 से 38 डिग्री अधिकतम तापमान और 24 से 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रह सकता है. आईएमडी के अनुसार, 4 से 6 मई के दौरान दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा, न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
लेखक: रविना सिंह