दिसंबर माह का पहला सप्ताह समाप्त होने की कगार पर है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, लद्दाख समेत कई राज्यों में अब ठंड ने भी धीरे -धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अगर उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो यहां पर एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. इससे प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी राजस्थान के ऊपर देखा जा सकता है. इसके अलावा, एक ट्रफ रेखा इन प्रणालियों के बीच फैली हुई है. इस प्रकार, पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना के साथ कई जगहों पर बारिश और हिमपात की संभावना जताई जा रही है. आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम, पहाड़ी इलाकों से चलने वाली तेज पश्चिमोत्तर हवाओं के कारण पारा लुढ़कने की उम्मीद दिखाई दे रही है. इसके गिरते तापमान और हवा की गति में संभावित गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के आसार है. इसके अलावा बात करें, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और दक्षिणी गुजरात में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
अरब सागर के मध्य-पूर्वी हिस्सों पर बना डीप डिप्रेशन कमजोर हो गया है. अब यह सिस्टम आगे बढ़ते हुए क्रमशः कमजोर होता रहेगा।अगर बात करें, पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. एक ट्रफ रेखा कोमोरिन क्षेत्र से दक्षिणी तमिलनाडु तक बनी है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ भागों में हल्की बारिश की उम्मीद है. इसके साथ ही कोंकण व गोवा और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है. देश के बाकी भागों का मौसम शुष्क रहेगा. अगर बात करें, दिल्ली कि तो प्रदूषण फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुँच गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक में और गिरावट की है आशंका जताई जा रही है.