पिछले साल के मौसम ने जहां ज्यादातर राज्यों में कहर बरपाया था, तो इस नए साल यानि 2022 में भी जारी रहने वाला है. दरअसल, देश के कई राज्यों में बारिश, कोहरा, धुंध आदि ने लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर कर दिया है. क्योंकि पहाड़ी इलाकों में पड़ रही बर्फभारी ने ठंड के असर को दोगुना कर दिया है. इसके चलते शीतलहर राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि में चल रही है. वहीं, दिन में घना कोहरा भी पड़ने लगा है. इस वजह से दिन के समय दिखना भी कम हो गया है.
ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुआ कहा कि 3 से 7 जनवरी तक जम्मू –कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 4 और 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले गिरने की संभावना बनी हुई हैं. इसके अलावा 6 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, राजधानी दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी ओले गिरने का अलर्ट जारी किया हैं. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
3 जनवरी तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है. इसका प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है और 3 जनवरी के बाद उत्तरी मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा.
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका के तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.मन्नार की खाड़ी से दक्षिण पश्चिम खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. पूर्वी बांग्लादेश पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और उत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम कोहरा देखा गया.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश और हिमपात की संभावना है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश की संभावना है. उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में वृद्धि या मामूली वृद्धि होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.