देश में हो रहे मौसम के उतार चढ़ाव के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना हैं. अगर बात करें,उत्तर-पूर्वी भारत कि तो केरल के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक में कल भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है. इसके अलावा असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और पश्चिम बंगाल में बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बौछारें गिरने की संभावना बन रही है.तो ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर दिखाई दे रहा है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से महाराष्ट्र होते हुए उत्तरी कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा सक्रिय है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बने सर्कुलेशन से छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिमी असम तक एक ट्रफ रेखा बन गई है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, उत्तर-पूर्वी बिहार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और केरल में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की गईं. छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. तेलंगाना और दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा देखने को मिली है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बौछारें गिरने की संभावना है. उत्तर-पूर्वी भारत, केरल के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक में कल भी बारिश जारी रहेगी.जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा गतिविधियां संभव हैं.