मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून का आगमन हो गया है. जिस वजह से कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है. ऐसे में अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी मध्यम से तेज बारिश, तो कभी धूप देखने को मिल रही है. इसके अलावा उमस ने भी उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में लोगों को दुखी कर रखा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटो में महाराष्ट्र में भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की चेतावनी दी है. राजधानी मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश देखने को मिली, जिस वजह से एक चॉल के पास भूस्खलन (Landslide) जैसी स्थिति बन गई. इसके अलावा कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो गई. जिसके चलते यातायात भी बाधित हो गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इन राज्यों में मौसम का अलर्ट
मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के दक्षिण कोंकण, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) के लिए आज और कल के बीच रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. विभाग ने जानकारी देते हुआ कहा कि कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर कोंकण के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. अगर बात करें, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ और पश्चिमी विदर्भ कि तो बुधवार के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) और बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
कम दबाव का क्षेत्र गुजरात और आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है.
-
मानसून की अक्षीय रेखा अब गुजरात पर बने हुए निम्न दबाव, इंदौर, पेंड्रा रोड, गोपालपुर से गुजरते हुए-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर रही है.
-
अपतटीय ट्रफ रेखा गुजरात तट से महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा तटीय कर्नाटक और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है.
-
मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के शेष हिस्सों, दक्षिण राजस्थान, केरल के कुछ हिस्सों और ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
-
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, जम्मू कश्मीर और पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
-
दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और राजस्थान के शेष हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.