जहां देश के उत्तरी हिस्से में ठंड ने दस्तक देनी शुरु कर दी है. वहीं मानसून की समाप्ति के बाद भी दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पुडुचेरी, में बहुत अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. देश के इन सभी इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ओडिशा, मराठवाड़ा, गोवा और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ, ओडिशा, महाराष्ट्रा, कांकण, गोवा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, केरल, तेलंगाना,कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के दौरान होने वाली मौसमी गतिविधियों के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मध्य अरब सागर के हिस्सों पर एक अच्छी तरह से चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस निम्न दबाव क्षेत्र में डिप्रेशन का रूप लेने की संभावना है. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे सटे आस-पास के क्षेत्रों बना लो-प्रेशर एरिया अब एक अच्छी तरह से चिह्नित लो-प्रेशर एरिया में बदल गया है और एक हवाओं का क्षेत्र 5.8 किमी तक बढ़ाया गया है और यह भी एक डिप्रेशन में ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है और उत्तर / उत्तर-पश्चिम में आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट की ओर बढ़ेगा. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर एक विपरीत चक्रवात विकसित है. जबकि, जम्मू-कश्मीर के हिस्सों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बन गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण व गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश तथा दक्षिणी तटीय ओडिशा के कई भागों में मध्यम से भारी तीव्रता वाली बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.इसके साथ ही, केरल, मध्य महाराष्ट्र तथा ओडिशा के कई हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. अगर बात करें, तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में कई स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.जबकि, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी व पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, पूर्वी व पूर्वोत्तर राज्यों सहित जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.