हर रोज मौसम के मिजाज में हो रहे बड़े बदलावों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं, ताकि आप अपने आपको आगामी जोखिमों का दट कर सामना करने के लिए खुद को तैयार कर सकें. इस बीच हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में मौसम से जुड़े एक बड़े बदलाव से रूबरू कराने जा रहे हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? किन राज्यों में खिलखिलाती हुई धूप रहेगी, तो किन राज्यों में बदरा बरसेंगे.
हालांकि, खिलखिलाती हुई धूप को लेकर विभाग की तरफ से ऐसी कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है, मगर किन-किन राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. उसके बारे में हम आपको पूरे तफसील से बताने जा रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र तट और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, असम व मेघालय समेत कई दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की आसार जताए गए हैं. उधर, अंडमान निकोबर, द्वीप समूह, मराठावाड, सिक्कम गुजरात समेत कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि, दक्षिण के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. अब ऐसे में आगे चलकर मौसम का मिजाज कैसा रूख अख्तियार करता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, मगर इससे पहले हम आपको बताते चले कि पिछले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
ऐसा रहेगा अगले 24 घंटे में मौसम का मिज़ाज़
यहां हम आपको बताते चले कि अगले 24 घंटे में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मेघायल, अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अंडमान एवं निकोबर द्वीप समूह व सिक्कम समेत कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, गोवा, राजस्थान में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा है. खैर, यह तो रहा अगले 24 घंटे के मौसम का मिजाज.
अब ऐसे में अगले 24 घंटे में देश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. अब ऐसे में आगे चलकर मौसम कैसा रूख अख्तियार करता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन मौसम की शरद भरे मिजाज से वे सभी लोग राहत की सांस लेते हुए नजर आ रहे हैं, जो कल तक तपिश भरी गर्मी से महाल हो चुके थे, उनके लिए मौसम का मिजाज राहत का सबब बन रहा है. बहरहाल, यह तो रहा अब तक के मौसम का हाल, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार लोगो को तपिश भर गर्मी के कहर का सामना करना पड़ सकता है.