Delhi Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो में तेज बरसात से यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान भारत के कई हिस्सों में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. बता दें, दिल्ली में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. शुक्रवार को राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. वहीं आज मौसम विभाग ने यहां बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली और गरज के साथ बरसात होने की संभावना है.
उमस भरी गर्मी से राहत
दिल्ली, नोएड और गुरुग्राम के कुछ इलाकों में बुधवार के दिन मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हुआ, जिससे काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 33 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने ते आसार है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई है.
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, आज दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 3-4 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक, आज गुजरात और गोवा के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.