पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रभाव अपने चरम स्तर पर है. देश की राजधानी दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक गर्म हवाओं का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत अभी भी कुछ और दिन नहीं मिलने वाली है.
अगर तापमान की बात करें, तो आज उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली व इसके सटे आस-पास के इलाकों में हीटवेव का असर अभी और भी अधिक देखने की संभावना है.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी (Yellow alert issued in Delhi)
दिल्ली में हीटवेव (heatwave) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए. मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है और साथ ही लोगों से अधिक सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का प्रभाव (heat effect) जारी रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
इन शहरों में बढ़ेगा तापमान
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने राजस्थान के हिस्सों में, मध्य प्रदेश, गुजरात. महाराष्ट्र और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में अभी लू की स्थिति बनी रहने की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़े : जल्द मानसून देने वाला है दस्तक, खत्म होगा बरसात का इंतजार
इसके अलावा अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ और गाजियाबाद में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहेगा और साथ ही भोपाल में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक रहने की संभावना है.
भारत के इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में भारत के कई हिस्सों में बारिश होनी की संभावना जताई जा रही है. आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार, केरल और कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान इन राज्यों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. बता दें कि गर्मी के बीच इन राज्यों में आने वाले 5 दिनों तक हल्की बारिश होने रकी आशंका जताई जा रही है.