देश में मौसम को लेकर लगातार कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का माहौल बना हुआ है. साथ ही मौसम विभाग की मानें तो अभी भी देश के कई प्रदेशों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है जिस कारण लोग पहले से ही अपने सभी जरुरी काम पुरे करने में लगे हुए हैं. वहीं आज भी मौसम की शुरुआत घने बादलों के साथ हुई. मौसम विभाग की मानें तो अभी यह मौसम 4 जून तक ऐसा ही रह सकता है साथ ही कई जगह भारी/हल्की बारिश के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
राजधानी समेत कई प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी
आज राजधानी का मौसम भले ही सुहावना लग रहा हो लेकिन मौसम विभाग की माने तो दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं देश के कुछ प्रदेशों में बारिश के साथ ही साथ ओले भी पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ओले पड़ने को लेकर जारी अलर्ट में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ उत्तराखंड के ज्यादातर जिले शामिल हैं.
दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश
देश की राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने एक अच्छी अपडेट जारी की है. मौसम IMD के अनुसार अगले 5 दिनों तक राजधानी और उससे सटे हुए कुछ प्रदेशों के जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम का अधिकतम तापमान भी सामन्य से कम रहने वाला है. वहीं उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते भारी बारिश का अलर्ट भी जारी है.
देश के अन्य प्रदेशों का हाल
देश में मानसून के चलते लगभग सभी प्रदेशों में हल्की/भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब के निचले भागों में चक्रवाती तूफ़ान की संभावना भी जरी की गयी है. लगभग 05 जून से दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर चक्रवाती हवाएं चलने की सम्भावना है.
अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी
आज उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है. हिमालयी क्षेत्रों में आज 40-50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है.