Dense Fog In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे का कहर लगातार बढ़ रहा है. आज सुबह घने कोहरे ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 6 जनवरी तक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शीतलहर का असर जारी रह सकता है. साथ ही, हल्की बारिश और घने कोहरे के चलते ठंड और बढ़ने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. खासकर 5 और 6 जनवरी को इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है.
दिल्ली में ठंड का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. सुबह और रात के समय अलाव का सहारा लिया जा रहा है. ट्रैफिक और रेल सेवाएं भी कोहरे के कारण प्रभावित हो रही हैं.
घने कोहरे की चेतावनी
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में विजिबिलिटी कम होने से यातायात पर असर पड़ सकता है.
भारत में भी ठंड का असर
असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 6 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना है. साथ ही, इन राज्यों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. 6 जनवरी तक मौसम के और बिगड़ने की संभावना है.