पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए आज लोगों को कुछ राहत मिलने के आसार रहेगें. गर्मी से बेहाल लोगों के लिए आज का मौसम खुशनुमा रहने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. जिससे गर्मी से राहत के आसार और भी अधिक बढ़ सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी.
दिल्ली में आज के मौसम की खबर
राजधानी दिल्ली में मौसम को लेकर ताज़ा अपडेट के अनुसार आज दिल्ली का तापमान में कुछ राहत की खबर है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान लगभग 40 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन आज इससे कुछ राहत मिलने के आसार रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहने कि संभावना रहेगी. दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने जारी किया आज का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार आज भारत के सभी बड़े शहरों में तापमान में कुछ कमी देखी जाएगी. राजधानी दिल्ली सहित भारत के अन्य बड़े शहरों जैसे मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे आदि में तापमान 25 डिग्री से लेकर 35 डिग्री के बीच में रहेगा. अगर पिछले कुछ दिनों की बात करें तो यह तापमान 40-45 डीग्री तक पहुंच चुका है. लेकिन आज हल्की आंधी और बारिश के बाद ज्यादा गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
अन्य राज्यों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का कहर जारी था. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना रहेगी. कुछ स्थानों पर बादल के साथ साथ हल्की धूप बनी रहेगी और तापमान 25-35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार इन प्रदेशों में कुछ दिनों तक गर्म हवाओं से भी राहत रहेगी. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.