Delhi Weather Update: दिल्ली में आज भी शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. ये तेज गर्म हवाएं अभी चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गर्मी बढ़ने की आशंका है. लेकिन बारिश की संभावनाएं कम ही है. दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना कम है.
देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का सिलसिला अब समाप्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों के राज्यों में अभी भी हल्की बूंदाबांदी की देखने को मिल सकती है. लेकिन भारी बारिश होने की संभावना कम है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में वायू प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम (Delhi Weather Update)
IMD के मुताबिक, दिल्ली वासियों को गर्म हवाओं को झेलना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. वहीं आज भी तेज धूप रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का मौसम 1 और 2 सिंतबर को भी ऐसा ही रहने वाला है. इसका तापमान 39 डिग्री होने की संभावना है. दिल्ली में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी.
बिहार का मौसम (Bihar Weather Update)
बिहार में भी लोगों को बढ़ते तापमान से गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बिहार के अन्य जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है.
छत्तीसगढ़ मौसम (Chhattisgarh Weather Update)
दिल्ली, बिहार की तरह ही छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं 1 और 2 सिंतबर को तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके अलावा यहां के कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में अगले दो दिन जारी रहेगा गर्मी का कहर, अन्य कुछ राज्यों में होगी भारी बारिश
यूपी में मौसम (UP Weather Update)
उत्तर प्रदेश में लगातार तापमान में वृद्धि जारी है. वहीं आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है. बीते दिन तेज धूप से तापमान में वृद्धि देखी गई है. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में पूर्वी भारत में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज आंधी होने की आशंका है.