Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का मिजाज इन दिनों लगातार बदल रहा है. गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, और अब तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को राजधानी में दिन का तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजघाट में तो यह 19.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो कि शहर के अन्य हिस्सों से अधिक था.
आने वाले दिनों का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. यह हवाएं 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. मंगलवार को सुबह धुंध का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही, हवा में नमी का स्तर सोमवार को 89 से 29 प्रतिशत तक घटा था, जो हवाओं के असर के कारण बदलने की संभावना है.
बुधवार तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं
मौसम के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में आने वाले कुछ दिन तेज गर्मी और ठंडी हवाओं के बीच का अनुभव कराएंगे. सोमवार का दिन गर्म था, लेकिन हवाओं के कारण उमस कम थी. हालांकि, तापमान में यह वृद्धि अगले दो दिन तक बनी रह सकती है. बुधवार तक दिल्ली का मौसम लगभग वैसा ही रहेगा, जैसे सोमवार और मंगलवार को था. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
हल्की बारिश से तापमान में कमी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार से शनिवार तक हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. इससे शनिवार और रविवार को तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जो गर्मी से राहत देने वाला होगा.
दिल्ली की हवा की स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 197 था, जो मध्यम श्रेणी में आता है. इसका मतलब है कि दिल्ली की हवा इस समय ज्यादा प्रदूषित नहीं है, और लोग सांस लेने में असहज महसूस नहीं करेंगे. हालांकि, एनसीआर क्षेत्र के कुछ शहरों में यह AQI मध्यम से खराब श्रेणी में था, लेकिन फिलहाल इसमें किसी भी बड़ी बढ़ोतरी की संभावना नहीं है.