दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर जारी है. भीषण ठंड का आलम ये है कि यहां आज शुक्रवार को सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज यहां कई जगहों पर तापमान 2 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. इसके साथ ही आज, 6 जनवरी इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया है. वहीं इससे पहले गुरुवार को सफदरजंग में पारा गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस जबकि आयानगर स्टेशन पर 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शिमला में 2 डिग्री जबकि दिल्ली में 1.8 डिग्री तापमान
आज शुक्रवार की सुबह दिल्लीवासियों को सर्दी के भीषण कहर का सामना करना पड़ा. यहां आज कई इलाकों में तापमान पहाड़ी राज्यों के तापमान से भी कम दर्ज किया गया. जहां आज दिल्ली के आया नगर में तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं शिमला में इस दौरान तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस भीषण सर्दी के कहर के बीच कोहरे ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा है. आज सुबह भी घने कोहरे की चादर ने सड़क और उड़ान सेवा प्रभावित किया है. सुबह करीब साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर 50 मीटर रहा.
ये भी पढ़ें: Cold Wave: दिल्ली में ठिठुरन व शीतलहर का प्रचंड प्रकोप, इन राज्यों में छाए रहेगा घना कोहरा
साल 2021 में दिल्ली में 1.1 डिग्री सेल्सियस तापमान!
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली में तापमान इतना कम दर्ज किया गया हो बल्कि दिल्ली पहले से ही भीषण सर्दी के प्रकोप के लिए जानी जाती है. यहां इससे पहले साल 2021 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज शुक्रवार के लिए दिल्ली में सर्दी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें को इस वीकेंड भी दिल्लीवासियों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने 8 जनवरी के बाद से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो कल शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
कोहरे को लेकर मौसम विभाग का मापदंड
मौसम विभाग के मुताबिक, 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है. वही 'घना', कोहरा तब होता है जब दृश्यता 51 और 200 मीटर के बीच होती है. जबकि 201 और 500 मीटर 'मध्यम' और 501 और 1,000 मीटर 'उथला' कोहरा माना जाता है.