Delhi Ka Mausam: नवंबर का लगभग आधा महीना खत्म होने वाला है और दिल्ली समेत कई राज्यों में धूंध, गर्मी और उमस महसूस हो रही है. सुबह और रात के रात के समय लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. देश में इस साल अच्छी खासी बारिश के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार जबरदस्त ठंड पड़ सकती है, लेकिन नवंबर के दूसरे हफ्ते में राजधानी का तापमान सभी के लिए काफी चौंका देने वाला रहा है. नवंबर माह में दिल्ली का अभी तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 2 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें दिल्ली का मौसम आज कैसा रहने वाला है?
दिल्ली में 350 पार पहुंचा AQI
दिल्ली समेत उत्तर भारत में हवा काफी ज्यादा खराब है, हवा की गति धीमी है जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब बना हुआ है. विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले 2 दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार यानी 11 नवंबर को दिल्ली में शाम 4 बजे AQI 352 दर्ज किया गया था. वहीं आज दिल्ली का AQI 350 से 400 के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत कई बड़े शहरों में AQI 200 से 300 के बीच दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: देश के इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं चलने की भी संभावना!
कब से पड़ेगी दिल्ली में ठंड?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकती है. दिल्ली में 15 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार, 15 नवंबर को बारिश होने के आसार नहीं है लेकिन इस दिन के बाद से दिल्ली में ठंड बढ़ने के आसार हैं. राजधानी का आज 20.05 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और 32.49 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने की संभावना है.
आज दिल्ली का तापमान
दिल्ली का बीते दिन यानी सोमवार को 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 19 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली सी गिरावट देखने को मिली है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30-32° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 -19° सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 1 से 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा है.