Cyclone Dana Tracker: बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवात ‘दाना’ तूफान को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस साइक्लोन का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 24 से 25 अक्टूबर के दौरान बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ कई राज्यों में भारी बारिश हो सकता है. चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. ओडिशा में NDRF की 288 टीमें तैनात होने के साथ ही 14 जिलों के संवेदनशील इलाकों में रहने वाले 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाया जा रहा है.
अभी कहा है चक्रवात ‘दाना’ तूफान?
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘दाना’ तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर बढ़ रहा है. अभी यह तुफान पारादीप से लगभग 560 किलोमीटर और सागरद्वीप से लगभग 630 किलोमीटर की दूरी पर है. आईएमडी के मुताबिक, आज रात या कल सुबह तक ‘दाना’ तुफान पुरी के समुद्रतट और बंगाल के सागरद्वीप से टकरा सकता है. इस दौरान 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
ये भी पढ़ें: देश के इन 8 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट!
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों के विभिन्न स्थानों पर भारी से साथ अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. आज झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
मछुआरों के लिए चेतावनी
आईएमडी ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों, उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर बिलकुल भी ना जाए.