मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर को मौसम के मिज़ाज में बड़ा परिवर्तन होगा. 21 दिसंबर को कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तरी भागों में लो क्लाउड (कम बादलों) होने के कारण आज से अगले 24 घंटों तक कई इलाके ठंड की चपेट में रहेंगे. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में कई इलाकों में शीत लहर का प्रकोप रहेगा. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ भी प्रभावित रहेंगे. वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशंस जारी रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है और कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों में भी कोल्ड डे कंडीशंस बनी रहेगी.जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना बनी है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे क्षेत्रों पर दिखाई दे रहा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी राज्यों के दक्षिणी भागों में बना हुआ है. इसके साथ ही एक ट्रफ रेखा उत्तर पूर्वी अरब सागर से राजस्थान के दक्षिण तक फैली गई है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशंस जारी रहने की उम्मीद है. इस बार न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है और कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर मध्य प्रदेश के आसपास के भागों में भी कोल्ड डे कंडीशंस बनी रहेगी। अगर बात करें, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फभारी होने की संभावना है. इसके साथ साथ ही, भारी बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता है. अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और नागालैंड में हल्की बारिश होने की संभावना है। सहत ही तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है.