उत्तर भारत में बारिश अब थम चुकी है. जिसके साथ ही ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में भी मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी की सुबह ठंडी हवाओं के साथ शुरू हो रही है. तो वहीं उत्तराखंड व हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है. भारत मौसम विभाग की मानें तो 18 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रहेगा.
दिल्ली में खिली रहेगी धूप
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री कम गिरावट दर्ज की गई, जिसके साथ ही न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा आईएमडी ने अगले 5 दिनों तक राजधानी में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. जिसके साथ ही राजधानी में न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो 20 अक्टूबर के बाद राजधानी में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा, हालांकि अभी की स्थिति देखें तो सुबह की हवाओं में हल्की ठंड का एहसास है. इसके अलावा दिल्ली में दिवाली से पहले ही हवा खराब होने लगी है. दिल्ली के आनंद विहार में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 दर्ज किया गया, जो कि प्रदेशवासियों के लिए एक गंभीर समस्या है.
उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात
उत्तर प्रदेश में बारिश तो थम गई, मगर साथ छोड़ गई राज्य के लिए बाढ़. राज्य में कई नदियां उफान पर हैं, जिससे राज्य के 18 जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं. उफनती नदियां अपने साथ कई आशियाने ले गई. कई लोगों के घरों में पानी भर गया और कई गांव तालाब में तब्दिल हो चुके हैं. इसके साथ ही भारी बारिश के कारण राज्य के किसानों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Weather for farmers: मौसम की भविष्यवाणी के बाद यहां के किसानों के खिल गए चेहरे, जानें आपके शहर में बरसेंगे बदरा या खिलेगी धूप
इन राज्यों में बारिश की आशंका
भारत मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. तो वहीं असम, ओडिसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू कश्मीर व अरूणांचल प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना है.