दिसंबर समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड का असर दिन प्रतिदिन बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा लोगों को ठंड के कहर से बचाने के लिए आलाव, रैनबसेरा आदि सुविधाएं दी जा रही है. कई जगह शीतलहर का प्रकोप, तो कहीं बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है. तो वहीं अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 -28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
अगर वायु गुणवत्ता (Air Qualitity) की बात करें, तो दिल्ली-एनसीआर में 25 दिसंबर यानि क्रिसमस तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना जताई गई है. जिसके बाद से 27 दिसंबर से सुधार देखने को मिल सकता है. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में बना हुआ है.
24 दिसंबर तक एक और पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है और इसके तुरंत बाद अगला पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर के आसपास संभव है.बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, तापमान में वृद्धि के कारण, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों से शीत लहर की स्थिति समाप्त हो चुकी है.
पंजाब, बिहार और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से हल्का कोहरा देखा गया.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की बारिश संभव है.
अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत और धीरे-धीरे देश के पूर्वी हिस्से में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.