इस साल का अंत होने में बस अब कुछ दिन ही बचे हैं और मौसम भी अपना असर दिखाने के लिए तैयार है. पिछले कुछ घंटों से देशभर में हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है.
अगर मौसम के हिसाब से फसलों की बात करें, तो ठंड में बढ़ने वाली फसलों के लिए ये मौसम काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में फसलों की पैदावार ज्यादा होती है और उत्पादन भी बढ़ता है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से अगले कुछ दिन देश के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे. जिस वजह से सुबह और रात को हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और लद्दाख के आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.
-
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान पर बना हुआ है और एक ट्रफ रेखा इस चक्रवाती परिसंचरण से मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से होती हुई विदर्भ तक फैली हुई है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बिहार और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ तेज बारिश हुई. मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई.दक्षिणी जिलों को छोड़कर गुजरात के कई हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, असम, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट हल्की बारिश हुई.गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ.
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और राजस्थान और झारखंड के पश्चिमी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हिमपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है.गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, विदर्भ और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है.24 घंटे के बाद उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे की संभावना है.