भारत में इस साल मानसून (Monsoon) का सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया है. अभी भी देशभर में इन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश जारी है. हालांकि, दिल्ली, बिहार सहित कुछ राज्यों में उतनी बारिश नहीं हो रही है, जितनी उम्मीद थी, लेकिन मौसम विभाग ने इन राज्यों सहित कुछ और राज्यों के लिए आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जानें, राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
जैसा की बीते दिनों से आप सबने देखा होगा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश मानों आंख मिचौली खेल रही हो. यहां अचानक से कभी बारिश हो रही है, तो कभी तेज धूप के बाद उमस वाली गर्मी पड़ने लगती है. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहतभरी खबर दी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें, तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में गरज के साथ झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.
बिहार में धीमी पड़ी मानसून की चाल, किसानों के लिए बड़ी समस्या!
दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार बिहार में उतनी तेज नहीं है, जितनी होनी चाहिए थी. बीते कुछ दिनों से राज्यभर के अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश देखने को मिली है, मगर फिर भी ये औसत रूप से अच्छी बारिश नहीं है. मौसम विभाग की मानें, तो राज्यभर में 1 अगस्त तक कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान भी मौसम विभाग ने बहुत अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर ही व्यक्त की है.
जैसा की आप जानते हैं कि बिहार में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है, लेकिन इस बार बारिश पर्याप्त ना होने की वजह से इसकी खेती में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इन राज्यों में अगले 2 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी,राजस्थान और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कई जगहों पर रेड तो कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में अलगे 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट
IMD ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.