देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम परिवर्तन (Weather Change) देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में पीछे कुछ घंटों से हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. जिस वजह से मौसम विभाग (Weather Meteorological Department) में बारिश के साथ बादलों की तेज गर्जन और बिजली गिरने (Thunderstorm) की संभावना जताई है.
अगर पहाड़ी इलाकों (Hilly Areas) की बात करें, तो कल उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की वजह से कई हिस्सों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन रहे हैं. इसके साथ ही कई हिस्सों में लैंडस्लाइड (Landslide) की भी कई घटनाएं देखने को मिली हैं. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में चट्टानों के मलबे गिरने की वजह से कई सड़के बंद कर दी गई हैं. जिस वजह से मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, इसलिए जितना हो सके घरों के अंदर ही रहें. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast Update)
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
-
मॉनसून ट्रफ अब गंगानगर, हिसार, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, हजारीबाग, बांकुरा, कोलकाता से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है.
-
अपतटीय ट्रफ रेखा गुजरात तट से कर्नाटक तट तक फैली हुई है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर और मध्य मध्य प्रदेश, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम, अरुणाचल प्रदेश, तटीय क्षेत्रों, ओडिशा, विदर्भ और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
शेष पूर्वोत्तर भारत, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल, लक्षद्वीप, उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण बिहार, झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बिहार के शेष हिस्सों, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ जुड़ें रहें...