बंगाल की खाड़ी में उठा समुद्री तूफान 'अम्फान' अब भीषण तबाही मचाने के बाद कुछ हद तक कमजोर पड़ गया है.लेकिन अभी भी तूफान का मौसम पर प्रभाव जारी है खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 मई, यानी आज देश के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. 'अम्फान' तूफान ने बंगाल व ओडिशा में भयानक तबाही मचाई है. जिस वजह से कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा. विभाग का कहना है कि इस चक्रवती तूफान का असर पूर्वोत्तर राज्यों पर देखने को मिलेगा. भले ही इसका असर कमजोर हो गया है लेकिन आने वाले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ गया है. इस समय यह सिस्टम उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिमी असम पर है एक डिप्रेशन के रूप में दिखाई दे रहा है.इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आने वाला है. अनुमान है कि 22 मई से यह सिस्टम पश्चिमी हिमालयी राज्यों को प्रभावित करेगा.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तबाही वाली बारिश देखने को मिली है. दोनों राज्यों में कई जिलों में 100 से 200 मिलीमीटर या उससे भी ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. साथ ही सुपर साइक्लोन अंपन ने इन राज्यों में 150 से 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ भारी तबाही मचाई है.असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पूर्वी बिहार, झारखंड, केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई.तमिलनाडु के साथ-साथ लक्षद्वीप पर भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई है.मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.विदर्भ, दक्षिणी मध्य प्रदेश’, गुजरात और दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया जिससे लू का प्रकोप देखने को मिला.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
तूफान अंपन का असर पूर्वोत्तर राज्यों पर दिखेगा। भले ही यह कमजोर हो गया है लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भारी बारिश देता रहेगा.दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तटीय कर्नाटक और शेष पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ स्थानों पर तेज़ बौछारें गिर सकती हैं.पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है.विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण और पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तेलंगाना में कई जगहों पर लू चलने की आशंका है.