गर्मी का कहर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए भी बार-बार सोचना पड़ रहा है. अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी पड़ने से आम जनता, मजदूर, किसान, बच्चे व बुर्जग परेशान हैं और गर्मी में सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
वहीं, अगर राज्धानी दिल्ली की बात करें, तो यहां गुरुवार को लू चलने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इससे लोगों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, तो जरूरी है कि किसान भाई अपनी फसल की अच्छी तरह देखभाल करें, साथ ही आम जनता भी अपना पूरा ख्याल रखे.
मौसम विभाग का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री से. दर्ज किया गया है, जो मौदूदा वक्त के लिए सामान्य है. वहीं, अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है. इसके साथ ही गुरुवार को क्षेत्र में लू चलेगी. तो चलिए आइये अब निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल भी जानते हैं...
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों की बात करें, तो सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, असम, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
तमिलनाडु, कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति के साथ कई हिस्सों में लू की स्थिति रहने की संभावना है.