मौसम में हो रही फेरबदल ने लोगों को इनदिनों परेशान कर रखा है. इस पर मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान गुलाब का एक अवशेष उत्तरी तेलंगाना की तरफ बढ़ रहा है. जिस वजह से अरब सागर के ऊपर एक और चक्रवाती तूफ़ान ‘शाहीन’ बन सकता है.
वहीं, मौसम विभाग ने इस नए दबाव के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और बाद में एक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि यह प्रणाली 30 सितंबर की शाम तक पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे सटे गुजरात तट (Gujarat Coast) के आसपास तक पहुंच सकती है.
अगर बात करें, चक्रवाती तूफान गुलाब की, तो इसकी वजह से मानसून कई राज्यों में अभी भी सक्रिय है. वहीं, झारखंड के मौसम विभाग ने जमशेदपुर में 2 अक्टूबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इस चक्रवात के कारण ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में 30 सितंबर तक भारी बारिश का दौर जारी रहने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
तेलंगाना और इससे सटे मराठवाड़ा और विदर्भ पर बना हुआ डिप्रेशन कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और अब यह मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के आसपास के हिस्सों पर है.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इस चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से 28 सितंबर की शाम तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, उदयपुर, इंदौर, कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र जगदलपुर, कलिंगपट्टनम और पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना हुआ है.
एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी कोंकण और गोवा से मराठवाड़ा और विदर्भ के आसपास के हिस्सों पर बने हुए कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बच्चों के लिए झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्से, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है.