खेती-बाड़ी किसानों के लिए आज के समय में एक मुनाफे का सौदा है. किसान भाई अपने खेत में सब्जी और फलों की खेती कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. जी हाँ एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के किसानों का है.
जहां के किसान भाईयों का झुकाव इन दिनों सब्जी और फलों की खेती की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. इन्हीं किसान भाईयों में से एक सुल्तानपुर के चंद्रशेखर उपाध्याय हैं. जिन्होंने अपने खेत में ताइवान किस्म के तरबूज–खरबूजा की खेती कर रखी है, जिससे वह लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं.
केले की खेती से की थी शुरुआत (Banana Cultivation Started)
किसान चंद्रशेखर उपाध्याय का कहना है कि इन्होनें सबसे पहले जिले के उद्धान विभाग से अनुदान पर मिलने वाले केला की खेती से सब्जी और फल की बागवानी कर शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें केले की खेती से काफी अधिक मुनाफा प्राप्त हुआ था. अधिक मुनाफे से प्रेरित हो कर सफल किसान अपने खेत में तरबूज और खरबूजा की खेती करने का विचार किया.
सफल किसान चंद्रशेखर का परिचय (Introduction)
उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज क्षेत्र सेवरा व देवरा गांव के रहने वाले किसान है. जो अपने खेत में करीब 13 साल से फलों और सब्जियों की खेती कर रहे हैं.
इसे पढ़िए - सफल किसान! खेतों में इन फसलों को लगा कमा रहें ताबड़तोड़ मुनाफा, जानें कैसे
कितनी हो रही है कमाई (How Much Earning)
इन दिनों खेती से अधिक लाभ कमाने की चाहत में सफल किसान ने अपने खेत में करीब 8 बीघा जमीन पर ताइवान किस्म के तरबूज और खरबूजा की खेती कर रखी है. जिसमें उन्हें करीब 2 लाख रूपए तक की कमाई हुई है.
किसान भाई का कहना है कि इस दौरान उन्हें अपने खेत से काफी नुकसान और घाटे का सामना भी करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ने की चाहत और लगन ने उन्हें आज के समय में एक सफल और कामयाब किसान बना दिया है.
इसके साथ ही दुसरे किसान भाई देवरा गांव के चंद्रनाथ पांडेय हैं. जिन्होंने अपने खेत में करीब पांच बीघे जमीन पर तरबूज व खरबूजा उगाया है. चंद्रनाथ पांडेय ने भी अपने खेत में तरबूज और खरबूजा की खेती से अपनी लागत से ज्यादा पैसा कमाया है.
इसी तरह सेवरा एजर गांव के एक और सफल किसान अवधेश पांडेय हैं, जिन्होंने भी अपने करीब तीन बीघे खेत में तरबूज व खरबूजा की खेती कर रखी थी. जिसमें करीब 85 हजार रुपये तक मुनाफा उन्हें हुआ है.