देश की महिलाएं भी अब खेती-बाड़ी में खूब नाम कमा रही हैं. ऐसे ही एक किसान महिला के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी खुद की मेहनत के चलते जैविक फसल में एक नया मुकाम हासिल किया है. दरअसल, जिस महिला किसान की हम बात कर रहे हैं, वह मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम सीमलवाड़ा की कंचन शरद वर्मा है, जो अपने खेत में जैविक तरीकों से हल्दी व फलों की खेती करती है. उनकी कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता को देखते हुए इसके गांव के आस-पास में उनकी एक अलग ही पहचान है. इनके द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए सराहना काम को लेकर इन्हें पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
वहीं, इन्होंने 1 एकड़ खेत में लगभग 40 क्विंटल गेहूं की पैदावार (Wheat Production) करके साल 2020 में कृषि कर्मण का अवॉर्ड भी जीता था. इसके अलावा इन्हेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अवार्ड से सम्मानित किया है. आइए इनके संघर्ष की कहानी के बारे में जानते हैं-
खेत में ही बनाया मकान
किसान कंचन शरद वर्मा को खेती-किसानी से इतना प्यार है, कि वह अपने खेत में ही मकान बनाकर उसी में रहती है. यह अपने खेत में हल्दी की खेती और अन्य फसलों की खेती करके अच्छी मोटी कमाई कर रही है. इनके द्वारा लाभ को देखकर अन्य किसान भी अपने खेत में हल्दी की खेती में जुट गए है. आंकड़ों की मानें तो इस साल अकेले नर्मदापुरम जिले में ही करीब 100 हेक्टेयर में हल्दी की बोबनी की जा रही है. कंचन शरद वर्मा बताती है कि उन्होंने 3 साल पहले हल्दी की खेती करना शुरू किया और आज वह इससे लाखों की कमाई कर रहे हैं.
पहले उन्होंने अपने खेत के 1 एकड़ में इसे लगाया और पहले ही साल में 100 क्विंटल तक गीली हल्दी की बढ़िया पैदावार प्राप्त हुई. जब गीली हल्दी को सूखाया गया, तो वह 16 से 17 क्विंटल तक हुई. किसान महिला कंचन ने जब अपने इस हल्दी को बाजार में बेचा तो उसे उन्होंने लाखों की कमाई की. इसके बाद जब उन्होंने दूसरे साल में 4 एकड़ खेत में हल्दी की खेती की और उसे भी उन्होंने प्रति एकड़ 100 क्विंटल तक गीली हल्दी की उपज मिली. इस तरह से तीसरे साल में भी किसान महिला कंचन में अपने खेत के 6 एकड़ जमीन में हल्दी की खेती की.
ये भी पढ़ें: किसान ने लिया रिस्क, 2 एकड़ खेती से मिला 8 लाख का लाभ, पढ़ें सफलता की कहानी
लोगों को दिया रोजगार
महिला किसान कंचन ने अपने खेत में लगभग 10 लोगों को रोजगार दिया है, जो उनकी खेती-बाड़ी से जुड़े कार्य में मदद करते है. यह लोग खेत की देखभाल से लेकर बाजार में हल्दी बेचने तक के सभी कार्य करते हैं. इसके अलावा कंचन शरद वर्मा अपने घर से भी अपने आस-पास के लोगों को हल्दी बेचती है. ऐसे में महिला किसान कंचन शरद वर्मा लाखों की कमाई कर रही है. बता दें कि इस बार इन्होंने हल्दी की खेती (Turmeric Cultivation) के साथ-साथ अपने खेत में अमरूद,कटहल, बैंगन, भिंडी समेत अन्य फल सब्जियां की खेती भी की है.