Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 February, 2022 4:00 PM IST
केंचुआ खाद से हर महीने कमाएं लाखों रूपए

किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए भारत सरकार कई नई-नई योजनाओं को लॉन्च करती रहती है, जिससे किसानों की आय के साथ-साथ फसलों में भी वृद्धि हो सके, इसलिए लिए राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर हर एक प्रयास को पूरा करने में लगी रहती है.

यहीं नहीं देश के किसान भी इस कोशिश में सरकार की भरपूर मदद कर रहे है. ऐसे ही हरियाणा के रेवाड़ी गांव नांगल में रहने वाले एक किसान ने ऑर्गेनिक खेती से अपनी फसल को बेहतर बनाया.

कई किसानों को प्रशिक्षण (training many farmers)

आपको बता दें कि हरियाणा के एक किसान नें पिछले दो सालों से अपने खेत में ऑर्गेनिक खेती के लिए अन्य दूसरे किसानों को केंचुआ खाद को तैयार कर देश के कई राज्यों में भेजता है, जिससे किसान भाई अपनी फसल को बेहतर बना सके.

किसान कुलजीत यादव का कहना है कि वह हमेशा से किसान की भलाई के बारे में सोचता है. कि किस तरह से उनकी मदद की जाए. किसान कुलजीत की मेहनत और लगन को देखकर अन्य राज्यों के किसान भी उससे जुड़ रहे है.

कुलजीत कई किसानों को केंचुआ खाद बनाने के लिए प्रशिक्षण भी देता है. यहीं नहीं वह लोगों को देशी कीट रोधक व अन्य खेती से संबंधित जरूरी जानकारियों को दूसरे किसानों तक पहुंचाता है. देखा जाए तो किसान कुलजीत को केचुआ खाद से हर महीने लगभग एक से डढ़े लाख रूपये आसानी से कमाई हो जाती है.

यह भी पढ़ेः केंचुआ खाद बनाने के बिजनेस से 1 लाख से ज्यादा महीना कमा रहीं पायल, जानिए इनकी सफलता की कहानी

किसानों को भविष्य में हानि (future loss to farmers)

किसान कुलजीत यादव के मुताबिक, खेत में यूरिया के इस्तेमाल से जमीन की पैदावार क्षमता कम हो जाती है. जिससे किसानों को भविष्य में बहुत बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है. किसान कुलजीत का कहना है कि किसान भाई आपने खेत में यूरिया का प्रयोग न करके ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करें, जिससे मिट्टी की पैदावार अच्छी रही.  

केंचुआ खाद के लाभ (benefits of earthworm compost)

  • केंचुआ खाद व देशी कीटनाशक दवाओं का फसलों पर छिड़काव करने से फसलों में लगने वाले खतरनाक बीमारियों से किसानों को छुटकारा मिलता है.
  • इसके प्रयोग से फसल समय से पहले मुरझाती नहीं है.
  • खेतों में इसके प्रयोग से फसलों में फूलों का झड़ना बंद हो जाता है.
  • फसलों की पैदावार में वृद्धि होती है.
English Summary: This farmer of Haryana is earning lakhs of rupees every month from earthworm manure
Published on: 16 February 2022, 04:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now