सहफसली खेती आज के समय में किसानों के लिए एक मुनाफेदार सौदा साबित हो रही है, क्योंकि दो फसलों की खेती एक साथ करने से आपको एक समय में डबल मुनाफा मिलता है. एक ऐसा ही उदहारण हैं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां दो किसानों ने सहफसली खेती कर लाखों रूपए कमाए हैं.
बता दें कि यह दो किसान बुलंदशहर क्षेत्र के गांव एत्मादपुर निवासी रतनपाल सिंह एवं जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चरौरा निवासी नागेंद्र हैं. तो चलिए इनकी सफलता की कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
किसान रतनपाल और नागेंद्र इन दोनों ने अपने खेतों में गन्ने की फसल की है, साथ ही खेत में सब्जी व दलहनी फसल की खेती भी कर रखी है. किसान रतनपाल का कहना है कि इस समय उन्होंने 10 हेक्टेयर भूमि में गन्ने की फसल की है. इसके अलावा उन्होंने अधिक मुनाफे के लिए सहफसली फसल की भी खेती की है, जिनमें मुख्य रूप से टमाटर, लहसुन, पत्ता गोभी, तरबूज, करेला, बैगन आदि शामिल हैं.
किसान रतन पाल का कहना है कि सहफसली खेती से किसान भाई को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. रतनपाल सभी किसानों को सहफसली खेती करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
इसे पढ़ें - जानें! क्यूकरबिट्स मैन ऑफ बुंदेलखंड अवार्ड से नवाजे गए किसान की सफलता की कहानी
उनका कहना है कि अगर आप फसल से अच्छा और दोगुना मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सहफसली खेती आपके लिए अच्छा विकल्प है. वहीँ, दूसरे किसान भाई नागेंद्र जिन्होंने भी अपने खेत में गन्ने की फसल के साथ मूंग, उड़द, चुकंदर, पत्ता गोभी, कासीफल आदि की खेती की है. जिससे वः हर महीने अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
नागेंद्र का कहना है कि सहफसली खेती में अधिक पानी भी जरुरत नहीं पड़ती है. सहफसली खेती से किसान कम और एक समय में अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. इनके सफलतापूर्ण कार्य के लिए गन्ना विकास विभाग ने पुरस्कार के लिए भी चुना था.