खेतीबाड़ी में किसान आए दिन कमाल करते रहते हैं. अक्सर किसानों के खेतों में अनोखी तकनीक से खेती करने का तरीका दिखता होगा. इससे ना सिर्फ उनका मनोबल बढ़ता है, बल्कि यह अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिलारी इलाके में एक किसान ने कमाल कर दिखाया है.
दरअसल, मोहम्मद मोबिन नामक किसान ने खेती में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 23 फीट से भी ज्यादा लंबे गन्ने की पैदावार की है. बता दें कि गन्ने की औसत लम्बाई 6 से 7 फीट तक की होती है, लेकिन मोबिन की फसल पूरे राज्य में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
आपको बता दें कि इस गन्ने को उगाने के लिए विशेष ट्रेंच विधि का उपयोग किया गया है. इस विशेष विधि से उगाई गई फसल को देखने के लिए दूर-दूर से किसान और ख़ासकर गन्ना की खेती करने वाले किसान देखने के लिए पहुंच रहे हैं और फसल की तारीफ भी कर रहे हैं. इस तकनीक के जरिए गन्ने की पैदावार दोगुनी हो गई है, जबकि आमदनी तीन गुना तक बढ़ गई है. किसान ने गन्ने की फसल के साथ-साथ गोभी और आलू की भी बुवाई कर रखी है.
इतना ही नहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान मोहम्मद मोबिन को अब गन्ना बैल्ट के नाम से जाना जाने लगा है. आज के समय में मोहम्मद मोबिन सफल किसान के तौर पर समाज में उदहारण बन गये हैं.
उन्होंने गन्ने की फसल को ट्रेंच विधि से उगाने की शुरुआत की. उनकी यह पहल उस समय रंग लाई, जब उनके खेतों में खड़े गन्ने 23 फीट से भी अधिक लम्बे हो गए. इनका वजन भी अपेक्षाकृत सामान्य गन्ने से दोगुना हो गया.
ये भी पढ़ें: गन्ने की लम्बाई देख हैरान हुआ किसान, जानिए क्या है इस गन्ने की लम्बाई का राज!
उन्होंने बताया कि पहले जहां एक बीघे खेत में 40-50 क्विंटल गन्ना ही मिलता था, वहीं ट्रेंच विधि ने एक बीघा खेत में 100 क्विंटल से भी ज्यादा की फसल मिल रही है. मोबिन ने देशभर के किसानों से अपील की है कि बेहतर फसल लेने के लिए उनके द्वारा अपनाई जा रही विधि से ही फसल उगानी शुरू करें.
इससे ना सिर्फ उनकी आय बढ़ेगी, बल्कि किसानों का मनोबल भी बढेगा. साथ ही एक किसान अपने साथ और कई किसानों को भी प्रेरित कर सकेंगें.