MFOI 2025 में ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क: किसान से उद्यमी बनने का महाकुंभ PM Kisan Update: जून में आ सकती है 20वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत निपटाएं ये जरूरी काम Paddy Varieties: धान की ये 10 उन्नत किस्में कम पानी में देती हैं शानदार उपज, जानें इनके नाम और खासियतें किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 19 November, 2024 5:30 PM IST
किसान दिलीप पटेल ने मेहनत और जज्बे के साथ बनाई नई पहचान

Success Story Of Dilip Kumar Patel: कड़ी मेहनत, जुनून और प्रकृति के प्रति आदर है, तो इंसान हर तरह की मुश्किल को भी आसान बना सकता है. किसान दिलीप कुमार पटेल की भी कहानी कुछ इस प्रकार ही है, जिससे देश के लाखों किसानों को सीख मिलती है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित सजोई गांव में रहने वाले दिलीप पटेल पिछले 25 से 30 सालों से खेतीबाड़ी से जुड़े हुए है और वह परिवारिक रुप से खेती कर रहे हैं. 52 वर्षीय किसान ने कक्षा 8 तक पढ़ाई की है, लेकिन आज अपनी मेहनत के चलते लाखों में कमाई कर रहे हैं.

आइये इस आर्टिकल में प्रगतिशील किसान दिलीप कुमार पटेल की सफलता की पूरी कहानी जानते हैं-

इन फसलों की करते हैं खेती

किसान दिलीप कुमार पटेल ने कृषि जागरण को बताया कि वह परिवारिक रुप से खेती करते आ रहे हैं, अपने पिता के साथ खेती किया करते थे और आज उनके बच्चें खेतीबाड़ी में हाथ बंटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह लगभग 25 से 30 सालों से खेती कर रहे हैं. किसान दिलीप कुमार पटेल खीरा, टमाटर, मटर और मूली की खेती करते हैं. सब्जियों की खेती के लिए किसान के पास 7 बीघा भूमि है. उन्होंने बताया कि, वह मूली की अलग-अलग किस्मों की लंबे समय से खेती कर रहे हैं और इससे अच्छी खासी कमाई भी कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 2 एकड़ जमीन से लाखों की कमाई कर रहे किसान गगन यादव, जानें उनकी खेती का तरीका

सोमानी क्रॉस एक्स-35 मूली की खेती

कृषि जागरण से बातचित के दौरान किसान ने बताया कि वह अधिकतर मूली की खेती कर रहते हैं और इसक अलग-अलग किस्मों को लगाते हैं. मूली के लिए किसान कांटेदार पत्ते वाली मूली और सोमानी क्रॉस एक्स-35 मूली की किस्म की खेती करते हैं. किसान दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि मूली की सोमानी सीड्स की क्रॉस एक्स-35 किस्म एक बेहतरीन वेराइटी है और पिछले 3 सालों से इस किस्म की खेती कर रहे हैं. इस मूली को तैयार होने में 30 से 32 दिनों का समय लगता है और अन्य मूली की किस्म के मुकाबले इसमें रोग की कम शिकायत आती है. सामान्य मूली के मुकाबले इस मूली की सफेदी ज्यादा है और जड़ें सीधी होती है. क्रॉस एक्स-35 की खेती करके किसान को अच्छी खासी पैदावार प्राप्त हो जाती है, जिससे मार्केट रेट भी सही मिल जाता है.

कैसे करते हैं मंडीकरण?

किसान ने बताया कि वह मूली की फसल को बनारस की मंडी में ले जाकर सिधा बेचते हैं. वहीं कभी-कभी गाजीपुर और आजमगढ़ से कुछ व्यापारी आते हैं, जो मूली को सिधा खेतों से बिना धोए ही ले जाते हैं और इनका दाम दें देते हैं. किसान ने बताया कि वह एक साल में लगभग 3 बार मूली की खेती करते हैं.

खेती की विधि

किसान दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि,  वह खेती के लिए नई-नई तकनीकों को अजमाते रहते हैं, इसके लिए साथी किसानों से राय लेते रहते हैं. वह खेती में जैविक और रसायनिक दोनों विधियों का उपयोग करते हैं, लेकिन सबसे अधिक रसायनिक तरीकों से ही खेती करते हैं. किसान के पास एक भैंस है, जिसे उन्होंने अपने परिवार के इस्तेमाल के लिए पाला है.

लागत और मुनाफा

कृषि जागरण से बातचित के दौरान किसान दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि, मौसम के अनुसार मूली की खेती में लागत आती है. कभी ज्यादा लागत आती है, तो कभी-कभी कम भी आती है. प्रति बीघा में मूली की खेती पर ही लगभग 25 से 30 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, मुनाफे के बारे में बात करते हुए किसान ने बताया कि, मुनाफा भी सीजन और मार्केट रेट पर निर्भर करता है, कभी मार्केट से अच्छा रेट मिल जाता है, तो कभी मुनाफा कम रहता है. उन्होंने बताया, मूली की खेती से वह प्रति बीघा लगभग 70 हजार से 1 लाख रुपये तक का लाभ कमा लेते हैं.

इन चुनौतियों का किया सामना

प्रगतिशील किसान दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि, सब्जियों की खेती में सबसे बड़ी समस्या उनके लिए मौसम की रहती है. मौसम का बदलाव और भारी बारिश की वजह से फसल खराब होने लगती है. इसके अलावा, मूली की फसल में कीड़े या कोई रोग लगने पर फसल का काफी ज्यादा नुकसान होता है, जिससे अच्छी पैदावार नहीं मिलती और कमाई काफी कम रहती है.

किसानों के लिए संदेश

दिलीप कुमार पटेल ने कृषि जागरण से बातचीत में किसानों को सलाह के रुप कहा है कि वह मूली की खेती करें. अन्य फसलों के मुकाबले मूली की खेती से अच्छा मुनाफा मिल जाता है, जिससे आय वृद्धि के सबसे अधिक अवसर रहते हैं. उन्होंने कहा, किसान मूली की बुवाई एक साल में लगभग 3 बार कर सकते हैं और सही विधि से खेती करके जबरदस्त लाभ कमा सकते हैं.

English Summary: successful farmer dilip kumar patel cultivation of vegetables and radish farming read success story
Published on: 19 November 2024, 05:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now