Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 21 December, 2023 6:40 PM IST
इन फसलों की खेती कर सालाना लाखों कमा रहे हैं खेत सिंह

Success Story: खेती में सफलता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास और धैर्य की आवश्यकता होती है. यदि कोई किसान लगातार प्रयास करता रहे, तो एक ना एक दिन खेती में सफल जरूर होता है. ऐसा ही कुछ राजस्थान के रहने वाले खेत सिंह ने कर दिखाया है. वर्तमान में प्रगतिशील किसान खेत सिंह मूंगफली, ईसबगोल, सरसों और डेयरी फार्मिंग की मदद से लाखों रुपये का मुनाफा सालाना कमा रहे हैं.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको प्रगतिशील किसान खेत सिंह की सफलता की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.

इन फसलों की खेती करते हैं खेत सिंह

कृषि जागरण से बात करते हुए प्रगतिशील किसान खेत सिंह ने बताया कि, वह राजस्थान के जैसलमेर जिला के बरेड़ा गांव के रहने वाले हैं. वह लगभग 2009 से खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, वह सम्मिलित तौर पर अपने परिवार के साथ खेती करते हैं. उनके पास कृषि योग्य 38.19 बीघा जमीन है. जिस पर उनका पूरा परिवार खेती करता है. उन्होंने बताया कि, वह मुख्य तौर पर मूंगफली, ग्वार, बाजरा, जीरा, मेथी, मूंग, चना, ईसबगोल और सरसों समेत कई फसलों की खेती करते हैं. जो सीजन के हिसाब से उगाई जाती हैं. खेत सिंह ने बताया कि वह अलग अलग सीजन के हिसाब से और डिमांड के अनुसार खेती करते है.

ये भी पढ़ें :सब्जियों और फूलों की नर्सरी ने किसान ज्ञान प्रकाश को दिलाई पहचान, आज सालाना कर रहे लाखों की कमाई, पढ़ें सफलता की पूरी कहानी

100 क्विंटल मूंगफली का उत्पादन

खेत सिंह ने बताया कि, मूंगफली और मूंग जैसे फसलों पर उनकी लागत लगभग एक लाख रुपये तक आ जाती है. जबकि, सारी फसलों पर आने वाली सालाना लागत 10 से 12 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. उन्होंने बताया कि, वह सालाना 100 क्विंटल तक मूंगफली का उत्पादन करते हैं. जिसका दाम मौसम और मूंगफली की क्वालिटी पर निर्भर करता है. जानकारी देते हुए खेत सिंह ने बताया वह एक सीजन में लगभग 50 क्विंटल तक मूंग की खेती कर देते हैं. उन्होंने कहा कि, जो भी फसलें वह उगाते हैं उनकी उपज मौसम पर निर्भर करती है. अगर बारिश या ओलवृष्टि हो जाए, तो फसल उत्पादन पर असर पड़ता है और फसल खराब होने के चलते दाम भी कम मिलते हैं.

पशुपालन को भी बनाया कमाई का साधन

प्रगतिशील किसान खेत सिंह ने बताया कि, वह खेती के अलावा वे पशुपालन भी करते हैं और डेयरी बिजनेस के जरिए अतिरिक्त आमदनी उत्पन्न करते हैं. वर्तमान में उनके पास 10 गाय हैं, जिसमें से 5 दूध देती हैं. उन्होंने बताया, डेयरी बिजनेस के जरिए वह 15 से 17 हजार रुपये प्रति महीना तक कमा लेते हैं और इसमें 5 से 6 हजार रुपये का खर्च चारे पर आता हैं. सभी खर्चे निकालाने पर उन्हें 10 हजार रुपये तक का मुनाफा हो जाता है.

लो वोल्टेज बिजली की बड़ी समस्या

खेती के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि, उनके क्षेत्र में लो वोल्टेज बिजली की एक बड़ी समस्या है, जिसके चलते उन्हें कई बार भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. प्रगतिशील किसान खेत सिंह को इसी तरह की कई अन्य समस्याएं भी हैं, जिससे खेती में आने वाला खर्चा बढ़ जाता है.

“फसल की समय पर खाद और बुआई करें किसान”

कृषि जागरण से बात करते हुए प्रगतिशील खेत सिंह ने किसानों को संदेश दिया की वे समय पर अपनी फसलों की बुआई करें और समय पर ही उन्हें खाद दें और उनकी सिंचाई करते रहें. यदि किसान इन सब बातों का ख्याल रखते हैं, तो अच्छी फसल का उत्पादन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, फसल पर अगर कोई भी बीमारी लग जाए तो समय रहते उस पर दवा का छिड़काव करें, ताकि आपकी फसल प्रभावित न हो.

English Summary: success story khet singh of rajasthan earning lakhs annually by cultivating these crops
Published on: 21 December 2023, 06:42 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now