Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 7 January, 2024 11:00 AM IST
सफल किसान सुल्तान सिंह.

Success Story: खेती में सफलता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास और धैर्य की आवश्यकता होती है. यदि कोई किसान लगातार प्रयास करता रहे, तो एक ना एक दिन खेती में सफल जरूर होता है. कुछ ऐसी ही कहानी है सफल किसान सुल्तान सिंह की, जो हरियाणा के करनाल जिले के बुटाना गांव के रहने वाले हैं. सफल किसान सुल्तान सिंह को 2019 में पदमश्री अवार्ड भी मिल चुका है. किसान सुल्तान सिंह ने मछली उत्पादन क्षेत्र में अहम मुकाम हासिल किया है. वहीं, विगत 40 सालों से सुल्तान सिंह मछली पालन के क्षेत्र से जुड़े हैं. सुल्तान सिंह ने बताया कि उन्होंने 1982 में मछली पालन की शुरुआत की थी और तब से आज तक वे इसी व्यवसाय को कर रहे हैं और इसी के जरिए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.

फिश फार्मिंग के लिए बनाया खुद का ब्रांड

उन्होंने बताया कि वह 30 एकड़ जमीन पर मछली पालन करते हैं, जहां उनका एक फिश फॉर्म है. वह अपने फॉर्म में मछली पालन के साथ-साथ मछलियों की ब्रीडिंग भी करवाते हैं. वे यहां मछलियों की 14 प्रजातियों की ब्रीडिंग करवाते हैं और यह उत्तर भारत की पहली फिश हैचरी थी. उन्होंने बताया कि वह मुख्य तौर पर तीन तरह की मछलियों का पालन करते हैं, जिसमें वह IMC, EMC और कैट फिश जैसी मछलियों को पालते हैं. उन्होंने कहा कि सुल्तान फिश सीड फार्म के नाम से बुटाना में उनका फिश फॉर्म है और इसी ब्रांड के नाम से वह अपनी मछलियों को बाजार में बेचते हैं. फॉर्म पर वह सभी साफ पानी की मछलियों को पालते हैं और फ्रोजन फिश मे डिल करते हैं.

सुल्तान सिंह ने बताया कि जब उन्होंने मछली पालन का काम शुरू किया था तो शुरुआती दिनों में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां ज्यादातर लोग शाकाहारी भोजन खाते हैं. मांस-मछली की खपत यहां कम है. जिस वजह से शुरुआती दिनों में उन्हें अपने उत्पाद को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी इस बिजनेस का दायरा बढ़ाने में लगे रहे और आज वे इसके जरिए अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

अन्य किसानों को भी देते हैं ट्रेनिंग 

सुल्तान सिंह ने बताया कि उन्होंने मछली पालन का व्यवसाय शुरू करने में कई लोगों की मदद की है और उनकी मदद की बदौलत कई राज्यों में लोग मछली पालन कर रहे है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र और हरियाणा में कई किसान ऐसे हैं जो उनसे सीखकर सफलता पूर्वक मछली पालन के व्यवसाय को कर रहे हैं. सुल्तान सिंह ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शुरुआत की थी, तब ज्यादा लोगों को इसके बारे में नहीं पता था. लेकिन, लोगों ने धीरे-धीरे मछली पालन करना सीखा और आज वे इसके जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Success Story: गजब की खेती कर रहा ये युवा किसान, मशरूम फार्मिंग से सालाना टर्नओवर 3 करोड़ के पार, जानें कैसे किया कमाल

सालाना कमा रहे लाखों का मुनाफा 

उन्होंने बताया कि वह अपनी मछलियों को दिल्ली की मंडियों में बेचते हैं, जहां इनकी काफी डिमांड रहती है. वे अपने फॉर्म से पानी से भरे ट्रकों में जिंदा मछलियां दिल्ली भेजते हैं, जिससे ग्राहकों को फ्रेश मछलियां मिल पाती है और उन्हें इसके अच्छे दाम मिलते हैं. उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर पर मछली पालन का खर्चा सालाना 10 लाख रुपये तक बैठ जाता है, जिससे वे 23 लाख रुपये तक कमा लेते हैं.

बंजर जमीन पर शुरू करें ये व्यवसाय

कृषि जागरण के माध्यम से उन्होंने किसानों को संदेश दिया की वे मछली पालन के जरिए अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर किसानों के पास कोई बंजर जमीन पड़ी है, तो वे उससे मछली पालन की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसा करके किसानों को अच्छे परिणाम मिलेंगे और उनकी कमाई भी बढ़ जाएगी.

English Summary: Padma Shri awardee farmer Sultan Singh of haryana is earning lakhs annually from fish farming read the success story
Published on: 07 January 2024, 11:01 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now