जरूरी नहीं है कि आप हमेशा जितनी मेहनत करें आपको उतना फायदा हो. लोग सरकारी योजनाओं का लाभ कमाकर करोड़पति बन रहे है. ऐसा ही कारनामा गुजरात के किसान ने किया है जिसका फायदा उनको मिला है. गुजरात के किसान ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाकर 30 करोड़ से अधिक की कमाई की है. यह एकदम सच बात है.
चंदन की खेती कर रहे हैं किसान
दरअसल भरूच जिले के किसान काटांसायण गांव के किसान अल्केश भाई पटेल ने चंदन की खेती को शुरू करने का कार्य शुरू किया है. दरअसल किसान ने इसके लिए 2010-11 में स्थानीय विधायक और ईश्वर सिंह पटेल की मदद से वनविभाग से चंदन के पौधे लिए थे. किसान अल्पेश ने कुल दो एकड़ की जमीन पर चंदन की खेती को किया है. अब ये सारे पौधे चंदन के बड़े-बड़े पेड़ बन चुके है. इन सभी पेड़ों की कीमत कुल 30 करोड़ रूपये हो चुकी है. जिससे किसानों को आमदनी में भारी मुनाफा होने की उम्मीद है.
गुजरात सरकार लाई थी चंदन की खेती हेतु बिल
किसान अल्पेश भाई पटेल बताते हैं कि 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राज्य में एक बड़ा फैसला लिया था. दरअसल वर्ष 2003 में नरेंद्र मोदी ने गुजरात के डांग जिले को छोड़कर पूरे राज्य में चंदन की खेती को मंजूरी दे दी थी इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले को लागू करवाने के लिए राज्य की विधानसभा में बिल लाकर पूरा कानून पास करवाया था. इस कानून के प्रावधानों के अनुसार राज्य का हर किसान अपने यहां पर खेतों में चंदन की खेती को कर सकता था. चंदन के पेड़ को बाजार में बेचने पर किसानों को अपनी 20 रूपये की रॉयल्टी सरकार को देनी पड़ती थी. इसी योजना का किसान अल्पेश आज तक लाभ उठा रहे है और करोड़ों में कमाई कर रहे है.