महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 16 November, 2021 11:40 AM IST
Lemongrass Farming

कम लागत लगाकर अच्छा मुनाफ़ा हर कोई कमाना चाहता है और किसानों समेस अन्य लोग भी  अलग-अलग तरह की खेती करना चाहते हैं. यदि इस काम को करने के लिए महिलाएं भी करने लगें, तो उनकी क़िस्मत पलटने में देर नहीं लगेगी. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे है, बल्कि झारखंड की महिलाओं ने ऐसा साबित कर अपनी मिसाल पेश की है.

दरअसल, झारखंड में पर्याप्त जमीन होने की वजह से लेमनग्रास की खेती (Lemongrass Farming) के लिए बेहतर संभावनाएं हैं. इसकी खेती में भी कम पानी की जरूरत होती है. राज्य में लेमनग्रास की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार समेत कई संस्थाएं भी काम कर रही हैं.

लेमनग्रास की खेती ने बोकारो जिले विभिन्न गांवों में रहने वाली कई महिलाओं के जीवन को पलट कर रख दिया है. यहां तक की 28 एकड़ बंजर जमीन पर करीब 140 महिला किसान लेमनग्रास की खेती करती हैं. उन्होंने लेमनग्रास की खेती से करीब साढ़े तीन लाख रुपये की कमाई कर अपने जीवन का काया पलट कर दिया है.

लेमन ग्रास की खेती कब करें? (When to Cultivate Lemon Grass?)

इसकी खेती करने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई के बीच का होता है. इसे एक बार लगाने के बाद आप कम से कम 6 से 7 बार कटाई कर सकते हैं. लेमनग्रास लगाने के लगभग 3 से 5 महीने बाद पहली बार इसकी कटाई की जाती है.

बारहमासी है लेमनग्रास (Perennial Lemongrass)

लेमनग्रास से एक साल में 1 लाख से 1.50 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. खर्च घटाकर आप एक साल में 70 हजार से 1.20 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि यह हर बाजार और नर्सरी में आपको आसानी से मिल सकता है और एक बार लगाने पर आप भविष्य में इससे अच्छी कमाई कर सकते है. आपको पता होना चाहिए कि लेमन ग्रास का इस्तेमाल तेल निकालने में किया जाता है. अगर आप इसे जमीन के एक टुकड़े में खेती करते हैं, तो आपको लगभग 3 से 5 लीटर तेल मिल सकता है. इस घास के एक लीटर तेल की कीमत करीब एक हजार रुपये से लेकर 1500 रुपये तक होती है.

यह भी पढ़ें: Lemongrass Benefits: लेमनग्रास के ऐसे हैं कुछ गजब के फायदे, जो जानना है ज़रूरी

कीट और उनका नियंत्रण (Pests and their control)

लेमोंग्रस में अक्सर देखा गया है कि स्टेम बोरिंग कैटरपिलर सबसे ज़्यादा परेशान करता है. यह कैटरपिलर तने के तल में छेद कर उसको खराब कर देता है. इसका पहला लक्षण बीच के पत्तों का सूखना है. आप कीटों पर नियंत्रण पाने के लिए फोलिडोल ई 605 का छिड़काव कर सकते हैं.

लेमनग्रास से बनते है कई प्रोडक्ट्स (Lemongrass & their products)

इसके पौधे के सबसे ज्यादा इस्तेमाल परफ्यूम, साबुन, हेयर आयल, लोशन और कास्मेटिक बनाने जैसी चीज़ों में होता है. जो महक आपको इनसब चीज़ों में आती है, वो इसके तेल की ही महक होती है. हालांकि, बहुत से लोग इसकी पत्तियों के चलते सिर्फ लेमन टी के लिए ही जानते है, लेकिन इसके अलावा इसको बहुत सी जगहों में इस्तेमाल किया जाता है.

English Summary: Lemongrass Business Tips: How Mahila Mandal Is Earning Lakhs Of Profits From Lemongrass
Published on: 16 November 2021, 11:46 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now