भारत में ऐसे कई लोग हैं, जो अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर कृषि क्षेत्र (Agricultural sector) में अपना करियर बना रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी वकालत को छोड़कर खेती करना शुरू किया और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई.
दरअसल, जिस व्यक्ति कि हम बात कर रहे हैं. वह पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के तहसील अमरिया क्षेत्र का रहने वाला है, जिनका नाम असरार अहमद है. जो पेशे से वकील हैं. लेकिन उन्हें खेती करना काफी अच्छा लगता था. इसी के चलते इन्होंने वकालत के बाद खेती करना शुरू किया.
पत्नी के नाम पर तैयार की वैरायटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान अहमद ने अपने खेत में आम की एक खास वैरायटी को तैयार किया है, जिसका नाम उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर रखा है. इनका कहना है कि यह आम खाने में बेहद स्वादिष्ट है और साथ ही यह आम दिखने में भी बहुत ही ज्यादा सुंदर है. ये ही नहीं इन्होंने अपने खेत में आम के अलावा अन्य फलों की भी खेती की है.
किसान अहमद बताते हैं कि उन्होंने अपने खेत में कटहल की उन्नत किस्म (Improved Variety of Jackfruit) को विकसित किया है. इनके द्वारा तैयार किया गया 1 कटहल का वजन लगभग 50 किलो के आस-पास है. आगे इन्होंने बताया कि वह अपने खेत में बागवानी के अलावा धान और गेहूं की भी खेती करने में माहिर है.
उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में किसानों द्वारा लगातार खेती को लेकर नये-नये प्रयोग और नयी फसलें तैयार की गई हैं. अहमद का कहना है कि हमारे देश के किसान भाई दिन-रात कड़ी मेहनत करके फसलों को तैयार करते हैं. उनका कहना है कि किसान जमीन का सीना चीर कर मेहनत और लगन से नयी किस्म की फसलें उगाने का काम लगातार कर रहे हैं. ऐसे ही करगैना के किसान असरार अहमद ने भी किया है, जिनके द्वारा की जा रही बागवानी और खेती (Horticulture and Farming) हमेशा चर्चा में रहती है.
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी छोड़कर शुरु की एलोवेरा की खेती, अब बन गया करोड़पति
पेशे से वकील होने के बाद भी असरार अहमद ने सब कुछ छोड़कर किसानी और बागवानी को अपनाया. आज असरार अहमद अपनी खेती-बाड़ी में काफी खुश नजर आते हैं और कहते हैं कि अब वकालत का पेशा छोड़कर मुझे इन फलों, पेड़-पौधों से बेहद लगाव हो गया है.