Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 18 January, 2022 12:22 AM IST
Kisan Chachi

कभी दो वक्त  की रोटी  के लिए राजकुमारी देवी मोहताज़ होती थी, लेकिन आज बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली राजकुमारी को दुनिया ‘किसान चाची’ (Kisaan Chachi) के नाम से जानती हैं. जिन्होंने  मेहनत और लगन से बिहार में कृषक व कारोबारी के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

जी  हाँ, किसानों के बीच क्रांति की अलख जगाने वाली किसान चाची आज हजारों महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं. गांव की आम महिला से किसान चाची के रूप में नाम बनाने का सफर काफी संघर्ष से भरा है.

सरैया गांव की रहने वाली राजकुमारी (Rajkumari) को उनके इस  काम के लिए देश के राष्ट्रपति द्वारा  पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) भी दिया गया है. जिसके बाद से उनकी अब पहचान देशभर में होने लगी है. कृषि की उन्नत तकनीक और मिट्टी की गुणवत्ता की कुशल परख रखने वाली किसान चाची आज सफल खेती का दूसरा नाम बन चुकी हैं.

उनका कहना है कि, "मैं अक्सर देखती थी कि महिलाएं सिर्फ खेत में मजदूरी करते हुए ही नजर आती थीं. उन्हें किसी प्रकार का कृषि तकनीकी (Agricultural Technology) ज्ञान नहीं हुआ करता था. वे सिर्फ पुरुषों के बताए अनुसार ही कार्य करती थीं.जब महिलाएं खेत में मेहनत करती ही हैं, तो क्यों ना बेहतरीन कृषि तकनीक सीख कर मेहनत करें. मैंने तय किया कि मैं पहले खुद कृषि तकनीकी ज्ञान लूंगी और साथ ही दूसरी महिलाओं को इसके लिए प्रेरित करूंगी."

आम महिला से किसान चाची बनने का सफर (Journey From Common Woman To Farmer Aunt)

बता दें कि किसान चाची का जन्म बिहार जे सरैया गाँव में  हुआ था. उनके पिता एक शिक्षक थे. उनकी शादी बचपन में ही कर दी थी. किसान चाची की शादी एक किसान परिवार में की गयी थी.

शादी के बाद वह अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर जिले के आनंदपुर गांव में रहने लगी. किसान चाची का सपना भी अपने पिता की तरह शिक्षिका बनना था, लेकिन परिवार वालों के विरोध और ग्रहस्थी की तंगी हालत से मजबूर उन्होंने खेती  को संभाला.

किसान चाची का कहना है कि शादी के बाद ससुरालवालों ने  बेटियां पैदा होने के बाद उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. उसके बाद से उन्होंने अपने पति के साथ  खेती का काम शुरू किया. उन्होंने जैविक खेती  को अपनाकर खेत में तरह तरह की सब्जियों और फसलों उगाया, लेकिन बाज़ार में सही भाव ना मिलने के कारण उन्होंने फिर अचार और मुरब्बे बनाने का कारोबार शुरू किया. आज के समय में किसान चाची ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खेती करने के लिए प्रेरित भी कर रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से जुड़  कर अचार-मुरब्बा  कारोबार चला रही हैं. अब वह साइकिल के बजाए स्कूटी से चलती हैं. उनके प्रोडक्ट विदेशों में निर्यात होते हैं.

कैसे नाम पड़ा किसान चाची (How Did The Name Farmer Aunty)

बता दें कि किसान चाची को 2006 में किसान श्री सम्मान मिला था, जिस वजह से राजकुमारी को किसान चाची नाम का टैग मिल. 2013 में मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने उनका फूड प्रोसेसिंग मॉडल को सरकारी वेबसाइट पर डालने की घोषणा की थी. साल 2015 और 2016 में अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शामिल हुईं हैं.

English Summary: kisan aunty changed the fate of thousands of women, know why the name of Kisan Aunty was changed
Published on: 18 January 2022, 01:58 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now