सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 10 July, 2021 9:41 AM IST
Goat Farming in india

किस्मत बदलते समय नहीं लगता... ये पंक्तियां आपने बचपन में बहुत सुनी होंगी पर ऐसे कई लोग हैं. जिन्होंने अपनी किस्मत मेहनत के बल से बदल दी. जी हाँ... सही सुना आप ने आज हम अपने इस लेख में ऐसी ही एक सफलता की कहानी लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप में भी कुछ कर दिखाने की हिम्मत आएगी.

तो ये कहानी है बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड परसवाड़ा के ग्राम डेंडवा की रहने वाली युवती मेनका उईके की. जो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी, तो एक दिन मेनका की मुलाकात पशु चिकित्सालय बोदा के चिकित्सक से हुई उन्होंने मेनका को बकरी पालन (Goat Farming) की सलाह दी. तो इस सलाह से मेनका की किस्मत ऐसी चमकी कि फिर उसने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. तो आइये जानते हैं मेनका की सफलता की कहानी के बारे में विस्तार से....

मेनका का जीवन

मेनका बचपन से गरीबी में पली बढ़ी और घर का गुजारा चलाने में वह अपने माता-पिता की सहायता करती थी. उसके परिवार के पास थोड़ी सी खेती की जमीन थी. जिस पर खेती कर उसके घर का गुजारा चलता था. इसके अलावा उसकी आय का कोई जरिया नहीं था. फिर उसने बकरी पालन शुरू किया और कम समय में ही इस व्यवसाय से अच्छा लाभ अर्जित करने लगी.

कैसे शुरू किया बकरी पालन

पशु चिकित्सालय बोदा के चिकित्सक ने मेनका को बकरी पालन की सलाह दी और उसे बैंक से बकरी पालन के लिए लोन दिलाया. जिसके बाद मेनका ने बकरी पालन शुरू किया. इस व्यवसाय से कम समय में हुई आय ने उसके परिवार के अच्छे दिन ला दिए है.

बकरी पालन के लिए कितना मिला लोन

वर्ष 2016-17 में मेनका को 10 बकरियों और 1 बकरे की इकाई के लिए बैंक से 77 हजार 546 रुपए का लोन दिलाया गया था . जिसमें से आधा पैसा पशु चिकित्सा विभाग (Veterinary department) द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया गया. मेनका को बकरी पालन के लिए इकाई की कुल लागत का मात्र 10 फीसदी लगाना पड़ा. बैंक से लोन मिलते ही मेनका ने 10 देशी प्रजाति की बकरियां और जमनापारी नस्ल का एक बकरा खरीदा.

पशु चिकित्सा विभाग ने की सहायता

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा उसकी बकरियों के लिए 3 माह का आहार उपलब्ध कराने के साथ ही बकरियों का 5 वर्ष का बीमा भी कराया गया है. मात्र 6 माह की अवधि में ही मेनका की बकरियों ने 8  मादा और 7 नर बच्चों को जन्म दे दिया है. बकरियों के बच्चे बड़े होने पर उनकी कीमत 52 हजार रुपए हो गई.

इतने पैसों में बेचें बकरा-बकरी

मेनका ने फिर प्रति बकरी 3 हजार रुपए और प्रति बकरा 4 हजार रुपए की दर से बाजार में 6 बकरियों और 5 बकरों को बेच दिया. जिससे उसे 6 माह में ही 38 हजार रुपए की कमाई हुई. मेनका ने पहली बार में हुई आय से बैंक का लोन भी अदा कर दिया है. मेनका बकरी पालन के इस धंधे से कम समय में मिले अधिक लाभ से संतुष्ट और बहुत खुश है. इससे उसकी आर्थिक स्थिति भी काफी हद तक सुधर गई है.

अब वह अपने बकरी पालन के इस धंधे को और आगे बढ़ाना चाहती है. मेनका कहती है कि अगर उसे बकरी पालन के लिए बैंक से लोन और पशु चिकित्सा विभाग से मदद नहीं मिलती तो उसके अच्छे दिन शायद नहीं आ पाते. अब वह गांव के दूसरे लोगों को भी बकरी पालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे भी कम समय में थोड़ा निवेश कर भविष्य में अच्छा खासा पैसा कमा सकें.

तो ऐसी ही दिलचस्प कृषि सम्बंधित सफलता की कहानियाँ पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...

English Summary: goat farming: menka created her own identity with the help of goat rearing, read the success story
Published on: 10 July 2021, 10:01 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now