NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 16 December, 2020 5:01 PM IST
Shed Net House

पश्चिम राजस्थान खासकर जोधपुर जिले में किसान नई तकनीक को अपनाकर लाखों की आमदनी (Income) कमा रहे हैं. इसके साथ ही अन्य किसानों (Farmers) को भी आधुनिक खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यहां किसान नई तकनीक Hi Tech Farming के साथ नवाचारों को अपना रहे हैं. इससे किसान कम पानी (Water) और ज़मीन पर खेती करके अच्छी आमदनी ले सकते हैं. इस तकनीक की मदद से मथानिया के रजासनी गांव के किसान चंपालाल धारीवाल (Farmer ChampalalDhariwal) ने एक मिसाल कयाम की है.

किसान ने की हाइटेक खेती

दरअसल, प्रगतिशील किसान चम्पालाल धारीवाल ने आधुनिक खेती करने की ठानी, क्योकि मौजूदा समय में लागत अधिक लगती है और मुनाफा कम मिलता है. इसलिए किसान ने हाइटेक खेती को अपनाया. इसके लिए किसान ने कृषि विभाग से पूरी जानकारी ली. फिर कृषि विभाग के सहयोग से परम्परागत खेती को छोड़ दिया और बागवानी करना शुरू कर दिया. बता दें कि यहां किसान ने लगभग 40 बीघा में बेर, 10 बीघा में नीबूं, 10 बीघा में गुन्दा, 4 बीघा में अनार और 4 बीघा में आम का बगीचा लगाया है. 

शेड नेट लगाकर की खेती

किसान ने लगभग10 हजार वर्ग मीटर में शेड नेट लगाया. फिर 10 बीघा में सब्जी और 6बीघा में खीरा लगाया. किसान का कहना है कि यहां भूमिगत जल काफी गहराई में है, जिससे सिचांई जल भी कम पड़ता है. इसके लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से सलाह लेकर बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति को अपनाया. किसान ने ड्रिप इरगेंशन सिस्टम को लगाया, जिसके बाद शेड नेट में खीरा समेत सभी फसल अच्छी हुईं. इस तरह लगभग 15 से 18 लाख रुपए की आमदनी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा शेड नेट

किसानों की इस पहल की कृषि विभाग ने काफी सराहना की है, उनका कहना है कि यह शेड नेट पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा शेड नेट है. किसान ने बिना किसी सरकारी सब्सिडी के इस शेड नेट की स्थापना की है. वह इससे मदद से अच्छी पैदावार ले रहे हैं.

ज़रूरी जानकारी

आपको बता दें कि किसान ने शेडनेट हाऊस में वातावरण में उचित तापमान बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया है. इससे बारिश, ओलावृष्टि, गर्मियों में चलने वाली लू से भी फसल का बचाव होगा. इस शेडनेट हाऊस में कीट-रोग नियंत्रण करने में भी आसानी रहती है. सभी किसान सरकारी योजनाओं की मदद से आधुनिक तकनीक का उपयोग करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

English Summary: Farmers in Rajasthan are moving towards innovations with Hi Tech Farming
Published on: 16 December 2020, 05:06 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now