Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 20 September, 2019 6:08 PM IST

रेत के धोरे अब किसानों के लिए अभिशाप नहीं वरदान बन चुके है. हर कोई किसान धोरो में अपना भाग्य आजमाने को आतुर है. किसानों को यह दिन अनार की खेती ने दिखाया है. इससे ग्रामीण मजदूरो को रोजगार मिला है. वहीं, किसानों को लखपति बनने का मौका मिला है. एक ऐसे ही किसान है हस्तीमल राजपुरोहित जो महज 10वीं तक पढ़े लिखे है. लेकिन आय के मामले में मल्टीनेशनल कम्पनियों के अधिकारियों को पीछे छोड़ चुके है. यह अनार की बागवानी कर सालाना 28 लाख रूपये की आय ले रहे है.

दरअसल राजस्थान के इटवाया-पादरू गांव के किसान हस्तीमल राजपुरोहित 10वीं तक पढ़े-लिखे है लेकिन उनकी सालाना आय 28 लाख से ज्यादा है. इस किसान को फर्श से अर्स तक पहुंचाने का काम अनार की खेती ने किया है. मजे की बात यह है कि यह किसान वर्ष 2014 में अनार की खेती से जुड़ा था. इससे पहले परम्परागत फसलों की खेती से सालाना ढाई से तीन लाख रूपये कमाता था. उन्होंने बताया कि परिवार के पास 100 एकड़ जमीन है. वर्ष 2014 में दूसरे किसानों को देखते हुए मैने भी अनार की खेती का मन बनाया. क्षेत्र के एक किसान के मार्गदर्शन में अनार की खेती का शुरुआत किया. चार साल पूर्व लगाएं अनार के बगीचा अब उत्पादक बन चुका है.

आपको बता दें कि इस किसान ने शुरूआत में दो हैक्टयर क्षेत्र में बगीचा लगाया था. करीब 1500 पौधो से दो वर्ष पूर्व उत्पादन मिलना शुरू हुआ. अक्सर कहा जाता है कि शुरूआत में भाव अच्छे नहीं मिलते. लेकिन किसान ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए प्रथम वर्ष में ही 28 लाख रूपये की आय लेकर क्षेत्र के दूसरे किसानों को चौका दिया. उन्होंने बताया कि मैने फल की गुणवत्ता बढ़ाने पर फोकस किया. इस कारण फल के बाजार भाव भी अच्छे मिले. इससे इतनी आय संभव हुई. इस आय से उत्साहित होकर 25 एकड़ जमीन अनार की खेती के नाम कर चुका हूं. खेतों में करीब 6 हजार पौधे अनार के लहलहा रहे है. बगीचे में सिंचाई ड्रिप से कर रहा हूँ. 

उन्होंने बताया कि अनार की खेती में समय-समय पर बाग का प्रबंधन ही लाभ की कुंजी है. 

परम्परागत फसलों

यह उन्होंने बताया कि परम्परागत फसलों में अरंड़ी, जीरा, सरसों, बाजरा, ईसबगोल, ग्वार, मूंग, मोठ सहित दूसरी फसलों का उत्पादन लेता हूँ. सिंचाई के लिए मेरे पास दो ट्यूबवैल है. बढ़ती जलमांग को पूरा करने के लिए फार्मपौण्ड निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिए है. परम्परागत फसलों से सालाना ढ़ाई से तीन लाख रूपये की आय हो रही है.

उन्नत पशुपालन

पशुधन में मेरे पास 2 गाय और 10 भैंस है. इससे बगीचों के लिये गोबर की खाद मिल जाती है. वहीं, परिवार को पोषण के लिये दूध, घी और दूसरे उत्पाद. उन्होंने बताया कि दुग्ध का विपणन डेयरी को करता हूँ. प्रतिदिन 25-30 लीटर दुग्ध का उत्पादन होता है. दुग्ध विपणन से प्रतिमाह 8-10 हजार रूपये की शुद्ध बचत मिल जाती है.  

 

पीयूष शर्मा

कृषि पत्रकार, जयपुर

मो.8058835320

सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें !

गमले से निकली पोषण की शाखा, पेश हो रही नई मिसाल

English Summary: Farmer earning 28 lakh rupees annually by cultivating pomegranate success story of farmer
Published on: 20 September 2019, 06:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now