बिहार के सहरसा के रहने वाले किसान संजय सिंह ने पारंपरिक खेती को छोड़ आम की बागवानी शुरु की. आज वह हर साल लगभग 20 लाख से ज्यादा आम का टर्नओवर कर रहे हैं. इसके पहले संजय सब्जियों की खेती करते थे लेकिन उनके एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने आम की बागवानी के बारे में सोचा और वह आज अपने इलाके में लोगों के लिए एक आदर्श बन गए हैं.
20 बीघे में शुरु की बागवानी
संजय जी ने अपनी विरासत की जमीन पर आम के पौधों को लगाने के बारे में विचार किया. उन्होंने जिले के कृषि विभाग से आम की नई प्रजातियों की खरीदारी की और जैविक तरीके से इसकी बुआई की. संजय बताते हैं कि शुरु में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन परिवार की मदद से उन्हें काफी हौसला मिला और आज उनकी सफलता की कहानी सभी को पता है. वह पिछले 8 सालों से आम की बागवानी कर रहे हैं.
20 लाख की कमाई
किसान संजय सिहं बताते हैं कि उन्होंने शुरु में कुछ ही पेड़ों से आम की पैदावार कर बिक्री शुरु की थी. लेकिन मांग बढ़ने के बाद उन्होंने इसकी खेती बड़े स्तर पर शुरु की और इससे उनकी कमाई काफी बड़े स्तर पर होने लगी. वह इन आमों की बिक्री से हर साल 20 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. संजद जी ने अपने खेतो में कुल 300 से अधिक आम के पेड़ लगा रखे हैं. आपको बता दें एक आम के पौधे की कीमत 400 रुपये की थी. यह 5 से 6 साल तक फल देने लायक होता है
ये भी पढे़ं: नौकरी छोड़ शुरु की सब्जियों की खेती, ऑनलाइन होती है आज बिक्री
घर की आर्थिक स्थिति सुधरी
संजय जी ने बताया कि आम की खेती से काफी अच्छी कमाई होने लगी और उनके घर की स्थिति बेहतर हो गई. पहले खेती से उनको कोई लाभ नहीं होता था, लेकिन अब वह काफी अच्छी कमाई कर अपने परिवार की देख भाल कर रहे हैं.